*दबंगों ने मोबाइल व्यापारी की डंडो से किया लहूलुहान, पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती*
*दबंगों ने मोबाइल व्यापारी की डंडो से किया लहूलुहान, पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती*

*सिकन्दराबाद में दबंगों ने मोबाइल व्यापारी की डंडो से किया लहूलुहान, पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती*
पवन शर्मा
यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में आज शाम लगभग 4 बजे बाजार माधोदास में एक मोबाइल रिपेरिंग व्यापारी मोहित के साथ कुछ दबंगों ने मिलकर डंडो से जमकर मारपीट की ओर लहूलुहान कर दिया।
परिजनों बताया की कल 17 मार्च को कुछ दंबग मोबाइल पर शीशा लगवाने आये थे। शीशा लगवाने के बाद पैसे मागंने पर दबंगों ने मोबाइल व्यापारी मोहित के साथ गाली गलौच शुरु कर दी ओर मारपीट करके भाग गये जिसकी शिकायत कोतवाली में दे दी गयी थी उसी बात को लेकर आज पुनः वो ही दबंग लाठी डंडो से मोहित को जान से मारने की नियत से जमकर वार किया ओर लहूलुहान कर दिया। इस घटना की सूचना पर राहगीर को आते देखकर वो दंबग भाग गये ओर बताया की तुरंत पीडी़त मोहित को उपचार हेतु जिला बुलन्दशहर अस्पताल ले गये ओर बताया की इस जिला अस्पताल में भी उपचार करते में लापरवाही बरती जा रही है।
इस घटना की सूचना पर हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष रविद्र शर्मा ने बताया की इस घटना से नगर के व्यापारीयों में रोष पनप रहा है इसलिए आज 19 मार्च को कोतवाली का घेराव करने की चेतावनी दी है।