Blog
ब्रेकिंग। *वक्फ संशोधन बिल पर JPC को ईमेल से मिले 84 लाख सुझाव,क्यूआर कोड जारी करने से इनकार।*
ब्रेकिंग। *वक्फ संशोधन बिल पर JPC को ईमेल से मिले 84 लाख सुझाव,क्यूआर कोड जारी करने से इनकार।*
ब्रेकिंग।
*वक्फ संशोधन बिल पर JPC को ईमेल से मिले 84 लाख सुझाव,क्यूआर कोड जारी करने से इनकार।*
दिल्ली।
वक्फ संशोधन बिल को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के सामने करीब 84 लाख सुझाव ईमेल के जरिए प्राप्त हुए है.इसके अलावा 70 बॉक्स लिखित सुझाव मिले हैं.सुझाव देने की समय सीमा आज रात को समाप्त हो जाएगी।सूत्रों के मुताबिक समिति ने इसके लिए कोई क्यूआर कोड जारी नहीं किया है.समिति की अगली बैठक 19-20 सितंबर को होगी.समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल कहा कहा कि समिति ने किसी तरह का क्यू आर कोड जारी नहीं किया समिति में बाहर चलाए जा रहे किसी भी क्यूआर कोड की मान्यता नहीं है।