*दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला गिरफ्तार*
*दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला गिरफ्तार*

दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला गिरफ्तार
बुलन्दशहर : ककोड़ कोतवाली पुलिस ने व्यक्ति की तहरीर पर दुष्कर्म के झूठे मामलों में कई लोगों को फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है। गौतमबुद्धनगर के गांव निवासी व्यक्ति ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसका झाझर में एक मकान पड़ा हुआ है। जनवरी 2024 में उसने आरोपी महिला को मकान किराए पर रहने के लिए दे दिया। महिला ने तीन महिने बीत जाने पर भी न तो किराया दिया। और मकान खाली करने से इंकार कर दिया। आरोपी महिला ने उसके खिलाफ पहले कासना थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। जांच में झूठा पायें जाने पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया। जांच में वह भी झूठा पाया गया। महिला ने उससे ब्लेकमैल कर 3.40 लाख रुपए और दो कीमती मोबाइल हड़प लिए। आरोपी महिला ने एक निवासी युवक को हनी ट्रेप में फंसाकर एक लाख रुपए ठग लिए। महिला ने बीएएमएस कर रहे छात्र को भी अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल किया। महिला की शादी सिकंदराबाद के गांव में 11-12 वर्ष पहले हुई थी। जहां उसने अपने दो बच्चों को छोड़कर नकदी व आभूषण लेकर फरार होने की बात सामने आई। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी महिला पूजा उर्फ पूनम को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है ।