Blog
*बिग ब्रेकिंग*-*दनकौर पुलिस का सराहनीय कार्य, मात्र 8 घंटे में तलाश दिया लापता छात्र*
*बिग ब्रेकिंग*-*दनकौर पुलिस का सराहनीय कार्य, मात्र 8 घंटे में तलाश दिया लापता छात्र*
*दनकौर पुलिस का सराहनीय कार्य, मात्र 8 घंटे में तलाश दिया लापता छात्र.
(आशीष सिंघल)
दनकौर कोतवाली प्रभारी श्री मुनेंद्र सिंह और कस्बा चौकी प्रभारी आशीष यादव व उनकी टीम के अथक प्रयास से लापता छात्र को राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया गया। दनकौर पुलिस की ततपरता की सराहना करते हुए छात्र के परिजनों द्वारा फूल माला पहनाकर दनकौर पुलिस का अभिवादन किया गया.