*भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर के द्वारा गुरु गोविंद सिंह साहिबजादे के बलिदान दिवस पर दनकौर कस्बे के मुख्य बाजार से बाल दिवस रैली निकाली*
*भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर के द्वारा गुरु गोविंद सिंह साहिबजादे के बलिदान दिवस पर दनकौर कस्बे के मुख्य बाजार से बाल दिवस रैली निकाली*

Powered by myUpchar
(आशीष सिंघल)

आज भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर के द्वारा गुरु गोविंद सिंह साहिबजादे के बलिदान दिवस पर दनकौर कस्बे के मुख्य बाजार से बाल दिवस रैली निकाली गई जिसका समापन द्रोणाचार्य मंदिर पर हुआ अध्यक्ष गजेंद्र वाल्मीकि ने बताया कीगुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों को ‘शहजादे’ नहीं, बल्कि आदरपूर्वक ‘साहिबजादे’ (चार साहिबजादे) के नाम से जाना जाता है। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया, जिसका इतिहास में कोई मेल नहीं है।
गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादे थे:
साहिबजादा अजीत सिंह जी
साहिबजादा जुझार सिंह जी
साहिबजादा ज़ोरावर सिंह जी
साहिबजादा फ़तेह सिंह जी
उनकी शहादत
बड़े साहिबजादे (चमकौर का युद्ध):
दिसंबर 1704 में आनंदपुर साहिब के किले को छोड़ने के बाद, गुरु जी का परिवार सरसा नदी पार करते समय बिछड़ गया। बड़े साहिबजादे – अजीत सिंह (उम्र 18 वर्ष) और जुझार सिंह (उम्र 14 वर्ष) – चमकौर की लड़ाई में मुगलों की विशाल सेना के खिलाफ असाधारण वीरता से लड़े और वीरगति को प्राप्त हुए। इस मौके पर हरिदत्त शर्मा पंकज कौशिक मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा महामंत्री अमित नागर जिला सोशल मीडिया प्रभारी अखिलेश नागर नवीन पंडित शैलेंद्र नागर रिंकू चौहान नीरज तेजवीर प्रधान सुभाष नगर अनिल गोयल हरपाल सिंह देवदत्त शर्मा सुमित शर्मा प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर और स्कूली बच्चे मौजूद रहे













