*बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप में अंकुश पाठक ने गोल्ड मेडल जीता*
*बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप में अंकुश पाठक ने गोल्ड मेडल जीता*

Powered by myUpchar
बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप में अंकुश पाठक ने गोल्ड मेडल जीता
(आशीष सिंघल)
ग्रेटर नोएडा: दादरी में छपरौला निवासी अंकुश पाठक ने गाजियाबाद के लोनी के चौधरी फार्म हाउस में इम्तियाज क्लासिक इंडिया प्रो स्पोर्ट्स लीग द्वारा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया, आयोजनकर्ता नदीम पहलवान और सुरेंद्र कालीरमन ने बताया कि सैकड़ों प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया, अंकुश पाठक ने साठ किलो भार वर्ग की कड़ी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। गोल्ड मेडल विजेता का फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके पर इरशाद सैफी (बॉडी बिल्डिंग कोच), नजर सिद्दीकी (बॉडी बिल्डिंग कोच), संजय भाटी पहलवान, अभिषेक शर्मा, अंकित, नासिर मलिक पहलवान, दानिश खान (जिला अध्यक्ष) भारतीय किसान यूनियन मंच अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, शकील मेवाती, शिवम प्रजापति आदि मौजूद रहे।