Blog
*गलगोटिया विश्वविद्यालय के पास हुए एक्सीडेंट के घायल को एम्बुलेंस चालक ने अस्पताल में कराया भर्ती*
*गलगोटिया विश्वविद्यालय के पास हुए एक्सीडेंट के घायल को एम्बुलेंस चालक ने अस्पताल में कराया भर्ती*
ब्रेकिंग न्यूज
मेरे पास एक्सीडेंट की कॉल आई मैं 108 एंबुलेंस लेकर मरीज के पास 5 मिनट से पहले पहुंच गया मैं पेशेंट को एंबुलेंस में शिफ्ट करके काशीराम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया अब वह स्वस्थ हैं गौतम बुद्ध नगर के 108 102 एंबुलेंस जिला प्रभारी सौरभ शर्मा जी ने एंबुलेंस स्टाफ को सम्मानित करने को कहा जल्दी सम्मानित किए जाएंगे
मैं हल्द्वानी से दनकौर मोटरसाइकिल से जा रहा था रास्ते में गलगोटिया यूनिवर्सिटी पर हमारा एक्सीडेंट हो गया था तो हमने 108 एंबुलेंस पर कॉल किया और वह हमारे पास 5 मिनट के अंदर आ गई 108 एम्बुलेंस स्टाफ ने ध्यानपूर्वक हमें नजदीक की हॉस्पिटल काशीराम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया एम्बुलेंस और एंबुलेंस स्टाफ की सेवा बहुत अच्छी लगी
Emt अवनीत कुमार
पायलट अनिल कुमार