Blog

आखिर चर्चित बलात्कारी एवं हत्यारे विधायक कुलदीप सेंगर को उच्च न्यायालय दिल्ली से राहत क्यों ?*

आखिर चर्चित बलात्कारी एवं हत्यारे विधायक कुलदीप सेंगर को उच्च न्यायालय दिल्ली से राहत क्यों ?*

Powered by myUpchar

*आखिर चर्चित बलात्कारी एवं हत्यारे विधायक कुलदीप सेंगर को उच्च न्यायालय दिल्ली से राहत क्यों ?*

2017 में उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की एक नाबालिग दलित लड़की का भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने बलात्कार किया । पीड़िता ने जब शिकायत की तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया ।
न्याय की मांग करते-करते पीड़िता के पिता को झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया गया , जहाँ पिटाई से उनकी मौत हो गई , इस बीच पीड़िता और उसके परिवार को लगातार धमकियाँ मिलती रहीं ।
2019 में पीड़िता की कार को ट्रक ने टक्कर मारी , जिसमें पीड़िता गंभीर रूप से घायल हुई और उसकी दो चाचियों की मौत हो गई ।
पीड़िता के अनुरोध पर जान सीबीआई को सुपुर्द हुई और मुकदमे का विचारण दिल्ली स्थानांतरित हुआ । न्यायालय ने सत्र परीक्षण के दौरान विधायक पर हत्या और बलात्कार का दोष सिद्ध होने के बाद विधायक कुलदीप सेंगर को उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी ।
और आज—
👉 15 लाख के बॉन्ड पर जमानत ।
आज वही पीड़िता रो रही है , टूट चुकी है , कह रही है—
*आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा*
⚖️ माननीय अदालत से सिर्फ़ एक सवाल
आख़िर इस दौरान ऐसा क्या बदल गया कि उम्रकैद का फ़ैसला पलट गया ?
अगर पीड़िता को कुछ हुआ तो ज़िम्मेदारी कौन लेगा ?
उसके बच्चों का क्या ? उसके पति का क्या ?
क्या उनके टूटने का हिसाब कोई देगा ?
❓क्या इस देश में महिलाएँ न्याय की उम्मीद ही छोड़ दें ?
❓क्या क़ानून सिर्फ़ काग़ज़ों तक सीमित रह गया है ?
❓क्यों आज सत्ता और अदालत आम महिला को न्याय से दूर करने लगीं हैं और बेपरवाह लगने लगी हैं ?
यह सिर्फ़ एक केस नहीं है—
यह भारत की न्याय व्यवस्था , महिला सुरक्षा और संवैधानिक भरोसे पर सवाल है ।
जब बलात्कारी को राहत मिले
और पीड़िता को आत्महत्या का रास्ता दिखे—
तो समझ लीजिए , व्यवस्था लाचार नहीं
बेहद असंवेदनशील हो चुकी है ।

*आखिरी आज शासन सत्ता के गलियारों में चुप्पी क्यों ?*

*ममता सिंह* ,
जिला उपाध्यक्ष , जिला कांग्रेस कमेटी
गाजियाबाद ।
*अध्यक्ष* , आनंद सेवा समिति ।

Related Articles

Back to top button