*दनकौर क्षेत्र के बागपुर गांव में गोरक्षा दल शिवसेना के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई आयोजित* *किया गया संगठन का विस्तार*
*दनकौर क्षेत्र के बागपुर गांव में गोरक्षा दल शिवसेना के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई आयोजित* *किया गया संगठन का विस्तार*
(आशीष सिंघल)
आज दिनांक 30 6 24 दिन रविवार को गोरक्षा दल शिवसेना के कार्यकर्ताओं की एक बैठक दनकौर क्षेत्र के बागपुर गांव में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता चतर प्रधान जी और संचालन सोविन्दर नेताजी बागपुर ने किया बैठक में अरुण नागर अमन गुर्जर प्रवेश कुमार मनोज बागपुर नोरविंन गुर्जर मोहित नागर दर्जनों युवाओं को पटका पहनाकर संगठन सदस्यता दिलाई गई
इस मौके पर जिला गोरक्षा प्रमुख त्रिलोक गुर्जर नवादा ने कहा कि सभी नवनियुक्त गौरक्षक साथी गौ माता की सेवा और रक्षा के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करते रहेंगे और जिले में बे सहारा गोवशो के प्रति तीनो प्राधिकरण की उदासीनता को लेकर जल्द एक बड़ाआंदोलन किया जाएगा
इस मौके पर मनोज नोरगपुर, विपिन इमलिया, सरवन अवाना ,अनु दनकौर, सोनू गोड़, मोदी गुर्जर ,हिमांशु शर्मा ,चॉइस भाटी , तरुण ,संजय, अमन आदि गोरक्षक उपस्थित रहे