Blog
*दनकौर कस्बे के सुप्रसिद्ध भाटी होटल पर मकर संक्रांति पर्व पर कम्बल व हलुआ वितरण का हुआ आयोजन*
*दनकौर कस्बे के सुप्रसिद्ध भाटी होटल पर मकर संक्रांति पर्व पर कम्बल व हलुआ वितरण का हुआ आयोजन*
Powered by myUpchar

*दनकौर कस्बे के सुप्रसिद्ध भाटी होटल पर मकर संक्रांति पर्व पर कम्बल व हलुआ वितरण का आयोजन*
(आशीष सिंघल)
दनकौर कस्बे में हर वर्ष की भांति सोलह साल से लगातार मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर भाटी होटल पर ग़रीब व असहाय जरुरत मंद लोगों को कम्बल व हलुआ वितरण का कार्यक्रम हुआ होटल के समस्त स्टाफ ने इस वितरण के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ हिस्सा लिया, नेमपाल भाटी, देवपाल भाटी, ओमपाल भाटी, मनोज भाटी, यादराम सिंह, सतीश खारी ( एस के प्रॉपर्टीज), संदीप भाटी, अनुज भाटी अंकित भाटी, दीपांशु भाटी, अंकुश भाटी, प्रियांशु भाटी, निखिल भाटी ने सराहनीय कार्य में सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया










