*कलश यात्रा के साथ हुआ, श्री धेनुमानस गौ भागवत का आयोजन*

Powered by myUpchar
कलश यात्रा के साथ हुआ, श्री धेनुमानस गौ भागवत का आयोजन
जहांगीरपुर-(कृष्णा वत्स)

अंतराष्ट्रीय धर्मपीठ न्यास परिषद के नेतृत्व में रविवार से श्री धेनुमानस गौ भागवत ( प्रथम त्रिदिवसीय गौ महाकुम्भ )का आयोजन खुर्जा जेवर रोड रामलीला मैदान में किया गया। आयोजन से पूर्व श्री वैष्णो माता मंदिर से कलश यात्रा निकालकर नगर भ्रमण करा रामलीला मैदान में कथा व्यास धर्मरक्षक श्री कृष्ण जी महाराज ने विधि विधान से पूजन कर कलश स्थापित किए। तत्पश्चात श्री धेनुमानस गौ भागवत का आयोजन किया। और श्रोताओं को गौ सेवा से मिलने वाला पुण्य के बारे में विस्तार पूर्वक रसपान कराया। व्यास जी ने कहा गौ हमारी माता है सनातन धर्म में गौ माता सबसे पूजनीय है गौ माता में 33 कोटि देवता विराजमान रहते हैं गौ माता की पूजा और सेवा करने से सभी देवताओं का पूजन एक साथ करने का सौभाग्य प्राप्त होता है इस अवसर पर आकाश भारद्वाज, मोहित जादौन, विकास भारद्वाज, मनीष जादौन, प्रवीण, भानु प्रकाश, चंद्रमणि भारद्वाज, कुलदीप भारद्वाज आदि अनेकों भक्तों ने रसपान किया।










