Blog

*वरिष्ठ साहित्यकार जटाशंकर प्रियदर्शी को मिलेगा साहित्य रत्न सम्मान*

*वरिष्ठ साहित्यकार जटाशंकर प्रियदर्शी को मिलेगा साहित्य रत्न सम्मान*

Powered by myUpchar

*वरिष्ठ साहित्यकार जटाशंकर प्रियदर्शी को मिलेगा साहित्य रत्न सम्मान*

*साहित्यकार सत्कार:आपके द्वार* सम्मान योजना में सम्मानित किये जाएंगे *अक्षयवट* के रचनाकार

(आशीष सिंघल)
प्रयागराज।


मौलिक विचार एवं साहित्यिक सर्जना की प्रतिनिधि पत्रिका साहित्यांजलि प्रभा द्वारा प्रवर्तित साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज इस माह का साहित्य रत्न सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार जटाशंकर प्रियदर्शी को प्रदान करेगा।
उपरोक्त निर्णय साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज की मासिक बैठक में आज सर्व सम्मति से लिया गया जिसकी अध्यक्षता पंडित राकेश मालवीय मुस्कान ने की । डॉ योगेंद्र कुमार मिश्रा विश्वबंधु के संचालन में उनके आवास पर सम्पन्न हुई बैठक में मासिक पत्रिका साहित्यांजलि प्रभा को और अधिक साहित्य निष्ठ बनाने का संकल्प लिया गया और साथ साथ पत्रिका परिवार में मातृशक्ति को भी प्रतिनिधित्व दिए जाने पर प्रस्ताव पारित किया गया। सह संपादक मंडल में श्रीमती रेखा तिवारी को शामिल करने पर सहमति जताई गई। पत्रिका में कुछ स्थाई स्तंभ बढ़ाने एवं कलेवर को और अधिक आकर्षक बनाने का निर्णय लिया गया। दिसम्बर माह का साहित्य रत्न सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार जटाशंकर प्रियदर्शी को प्रदान करने का निर्णय लिया गया जो साहित्यकार सत्कार आपके द्वार सम्मान योजना में प्रत्येक माह में दिया जाता है। मासिक पत्रिका साहित्यांजलि प्रभा के नगर कार्यालय ( सम्पादकीय ) को डॉ योगेंद्र कुमार मिश्रा विश्वबंधु के आवास पर ही करने का भी प्रस्ताव करतल ध्वनि से पारित किया गया । साहित्यांजलि प्रकाशन से जुड़े सम्मानित साहित्यकारों को भी क्रमशः सम्मानित कराए जाने पर भी आम सहमति जताई गई ।
इस महत्वपूर्ण बैठक में डॉ ० भगवान प्रसाद उपाध्याय , डॉ ० राम लखन चौरसिया वागीश , डॉ राम सुख यादव , रवीन्द्र कुशवाहा , शंभूनाथ श्रीवास्तव , श्रीमती रेखा तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किए। आभार डॉ योगेंद्र कुमार मिश्रा विश्वबंधु ने व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button