*नववर्ष 2026 में शहर को मिल सकती है कई बड़ी और महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात*
*नववर्ष 2026 में शहर को मिल सकती है कई बड़ी और महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात*

Powered by myUpchar
नोएडा प्राधिकरण:
*नववर्ष 2026 में शहर को मिल सकती है कई बड़ी और महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात*
********
(राजेश बैरागी-)

आगामी नववर्ष 2026 में नोएडा प्राधिकरण द्वारा शहरवासियों के लिए उपयोगी कई बड़ी और महत्वपूर्ण परियोजनाओं की न केवल नींव रख सकता है बल्कि लोकार्पण भी कर सकता है। इन परियोजनाओं में नोएडा प्राधिकरण का सेक्टर 96 स्थित स्वयं के मुख्यालय का उद्घाटन होना तो तय है ही, चिल्ला रेगुलेटर से महामाया फ्लाईओवर तक एलेवेटेड रोड, यमुना पुस्ते पर एक्सप्रेस-वे के समानांतर एलेवेटेड रोड तथा पर्थला फ्लाईओवर के नीचे एफएनजी रोड पर अंडरपास का निर्माण किया जाना भी शामिल है।
नोएडा शहर की बढ़ती जनसंख्या के दृष्टिगत प्राधिकरण के समक्ष ढांचागत सुविधाओं को विकसित करने की चुनौती भी बढ़ रही है। प्रतिदिन दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद तथा ग्रेटर नोएडा से लाखों लोगों के आवागमन को देखते हुए सड़कों को चौड़ा करने,भारी भीड़ वाले स्थानों पर ऐलेवेटेड रोड तथा अंडरपास का निर्माण न केवल भविष्य बल्कि वर्तमान की भी आवश्यकता है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा पश्चिम को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ने की प्रक्रिया चल ही रही है। आशा की जा रही है कि 2026 में यह प्रक्रिया धरातल पर भी शुरू हो जाएगी। नेशनल हाईवे 24 से फरीदाबाद के लिए बने एफएनजी रोड की शुरुआत में ही छिजारसी गांव में इस अंतरराज्यीय रोड की स्थिति बदतर बनी हुई है। प्राधिकरण यहां लगभग एक किलोमीटर लंबा ऊपरगामी रोड बनाने की तैयारी कर रहा है। आगामी वर्ष में इसे शुरू और पूरा किया जा सकता है।इसी रोड पर आगे चलकर पर्थला फ्लाईओवर के ठीक नीचे अंडरपास बनाने की तैयारी की जा रही है। प्राधिकरण के उपमहाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल ने बताया कि अंडरपास की डिजाइन और तकनीकी पहलुओं पर तेजी से काम आगे बढ़ रहा है। यह भी 2026 में बनना शुरू होगा। चिल्ला रेगुलेटर से महामाया फ्लाईओवर तक निर्माणाधीन ऊपरगामी मार्ग का 35 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसका निर्माण उत्तर प्रदेश सेतु निगम द्वारा किया जा रहा है।2026 में इसे भी पूरा किए जाने की योजना है। यमुना पुश्ते पर नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के समानांतर सेक्टर 150 तक बनाए जाने वाले ऊपरगामी मार्ग की योजना हालांकि अभी तक गर्भ में ही है परंतु शीघ्र ही इसके निर्माण से संबंधित घोषणा हो सकती है। पिछले कई वर्षों से निर्माणाधीन प्राधिकरण का अपना नया मुख्यालय बनकर लगभग तैयार है। विजय रावल की मानें तो सेक्टर 96 में बने इस अत्याधुनिक कार्यालय भवन का कभी भी उद्घाटन किया जा सकता है










