
Powered by myUpchar
मृतकों के परिवार से मिले सपाई
(आशीष सिंघल)

जेवर:- रविवार को समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने नगला हुकम सिंह में निर्माणधीन भवन के लैंटर गिरने से हुए हादसे में जान गवाने वाले मृतक मजदूरों के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि ग्राम नगला हुकम सिंह में निर्माणाधीन भवन के लैंटर गिरने से हुई हृदयविदारक घटना में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के साथ इस दुखद घड़ी में समाजवादी पार्टी खड़ी है और इस घटना में घायल हुए मजदूरों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है। उन्होंने कहा हादसे में जान गंवाने वाले सभी मजदूर बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार की स्थिति को देखते हुए हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवार को 20-20 लाख और घायलों को 10-10 लाख की आर्थिक मदद करने की मांग की। इस मौके पर मुख्य रूप से सुनील भाटी देवटा, विकास जतन प्रधान, औरंगजेब अली, सलीम राव, वकील पहलवान, सोहेल गुड्डा, ताहिर अली, रामनरेश, राजेश बैसला, असगर खान आदि मौजूद रहे।













