Blog

*हिंदूवादी संगठनों ने दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया*

*हिंदूवादी संगठनों ने दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया*

Powered by myUpchar

हिंदूवादी संगठनों ने दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया

(आशीष सिंघल)

दनकौर। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर कस्बे में पाल वंशज निवास पर दीपावली मिलन समारोह मनाया ‌। जिसकी अध्यक्षता मेजर सुरेश राणा व संचालन अवनीश नायक ने किया । दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया । राष्ट्रीय विचारक महावीर प्रसाद ने सनातन संस्कृति में त्योहारों को क्यों मनाया जाता है इस पर वैज्ञानिक सांस्कृतिक ऐतिहासिक कारणों पर प्रकाश डाला । क्रांति महाराज ने दीपावली पर्व को हर्षोउल्लास एवं आपसी सद्भाव से मनाने के लिए प्रेरित किया । जिला गौरक्षक प्रमुख त्रिलोक गुर्जर ने कहा कि यह त्यौहार असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है । संजय नवादा ने पर्यावरण संरक्षण पर दीपावली पर्व पर विशेष ध्यान देने पर लोगों को जागरूक करने पर बल दिया । इस मौके पर राज सिंह प्रधान, रामवीर भाटी , बालकिशन प्रधान, रामनिवास, संजय नवादा, गौरव अमरपुर, लोहरे भाटी, मनोज नागर, डॉ अमित, परवीन चपराना, सतपाल भाटी , तनिष शर्मा, देवकरण भाटी, मनीष भाटी, चेतन जेवर, देवा योगी, निक्कू गुर्जर, मोहित नागर, अंशुल शर्मा , हर्ष नागर, आकाश नागर, सुरेंद्र भाटी, महकार नागर, नंदगोपाल, हरिसिंह, राकेश पाल, मुकेश मुनीम, चिराग पाल, विवेक , हिमाशु , दीपक कसाना, शिवमूरत, दीपक पाल, मूलचंद, अजय नागर, ओमप्रकाश गोयल आदि सेकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ‌।

Related Articles

Back to top button