Blog

*आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोलियो मानदेय भुगतान को लेकर कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर धरना दिया।*

*आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोलियो मानदेय भुगतान को लेकर कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर धरना दिया।*

Powered by myUpchar

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोलियो मानदेय भुगतान को लेकर कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर धरना दिया।

(आशीष सिंघल)

ग्रेटर नोएडा, 1 सितंबर 2025


महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ गौतम बुद्ध नगर संबंध हिंद मजदूर सभा के जिला प्रभारी एच एस निमेष एडवोकेट के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतम बुद्ध नगर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पोलियो मानदेय भुगतान के संबंध में ज्ञापन दिया।
जिला प्रभारी एडवोकेट एच एस निमेष ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में अन्य की बड़ी मात्रा में पोलियो में ड्यूटी लगाई गई थी जो की पोलियो राउंड 8 दिसंबर 2024 से एक सप्ताह से अधिक चला था इसमें आंगनबाड़ी द्वारा हाई रिस्क बिल्डिंग, झुग्गी झोपड़पट्टी , सोसाइटी एवं गांव में दूर-दूर जाकर अपना कार्य ईमानदार , निष्ठा एवं लगन के साथ अपना कार्य पूर्ण कर बिल वाउचर समय से जमा कर दिए थे। लगभग 9 महीने बीत जाने के बावजूद भी आज तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोलियो का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है जबकि स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य उच्च अधिकारियों को लगातार मौखिक, लिखित , संपूर्ण समाधान दिवस, आइजीआरएस, ईमेल आदि के द्वारा पोलियो के संबंध में समय-समय पर अवगत कराया गया लेकिन आज तक भी पोलियो मानदेंय का भुगतान नहीं हुआ है जबकि पल्स पोलियो मानदेय 75 रू प्रतिदिन मिलता है इतना अल्प मांनदेय के लिए भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अधिकारियों के पास चक्कर लगा लगाकर लिखित पत्र व्यवहार कर परेशान एवं थक चुके हैं और आज परेशान एवं लाचार एवं विवस होकर धरना प्रदर्शन को मजबूर हुए हैं और यह विवस्ता आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा हुई है जो हमें धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा है। जबकि अनेको आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विधवा ,तलाकशुदा एवं बीपीएल परिवार से भी संबंधित है। उन्होंने निवेदन किया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के ज्ञापन को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं अन्य का पोलियो मानदेय शीघ्र से अति शीघ्र दिलाने का कष्ट करें, अगर 30 सितंबर 2025 तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पोलियो मानदेय भुगतान नहीं होता है तो फिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रणनीति बनाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को बाध्य होना पड़ेगा जिसका जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग होगा। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से मास्टर बालचंद नागर (जिला संरक्षक),श्रीमती मनोज बाला( जिला अध्यक्ष) ,राजेंद्र सिंह नागर, कुंता मावी गुर्जर, प्रदीप शर्मा, सुनीता प्रजापति, रजनी बाला, निकत जहां, संगीता चौधरी, बबीता, अफसाना, सविता देवी, सारिका नागर, राजकुमारी, गीता, प्रेमलता, हेमलता, कमलेश, शशि, सुमन देवी,मछला सिंह, संगीता डबास, कांति कश्यप, निधि भाटी, संजू जाटव, रेखा, मंजू नागर, सविता नागर ,उर्मिला यादव रफान खान आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button