*ग्रेटर नोएडा मंडल की नवनियुक्त कार्यकारिणी को मिला माननीय साँसद एवम् पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा० महेश शर्मा जी का शुभ आशीर्वाद।
*ग्रेटर नोएडा मंडल की नवनियुक्त कार्यकारिणी को मिला माननीय साँसद एवम् पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा० महेश शर्मा जी का शुभ आशीर्वाद।*

Powered by myUpchar
17 जुलाई 2025
ग्रेटर नोएडा मंडल की नवनियुक्त कार्यकारिणी को मिला माननीय साँसद एवम् पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा० महेश शर्मा जी का शुभ आशीर्वाद।
(आशीष सिंघल)
ज़िला गौत्तम बुद्ध नगर के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा और भाजपा ग्रेटर नौएडा मण्डल के अध्यक्ष अर्पित तिवारी के साथ ग्रेटर नौएडा मण्डल के सभी नव-नियुक्त पदाधिकारी जब माननीय साँसद डा० श्री महेश जी से उनका आशीर्वाद लेने पहुँचे तो माननीय साँसद जी ने अपने हाथों से मिठाई खिलाकर कर सभी को शुभकामनाएँ देते हुए अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।
उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी पदाधिकारियों से कहा कि आपका और हम सभी का एक ही उद्देश्य है कि कठिन परिश्रम और अनुशासन के साथ अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए इक्कीसवीं सदी के भारत के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना। आप सभी ने मिलकर माननीय प्रधानमंत्री जी के “विकसित भारत-2047” के सपने को साकार करने के लिये तत्परता के साथ सदैव अपने कर्तव्यों का पूरा निष्ठा और ईमानदारी के साथ पालन करना है और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करना है। आप सभी युवा हैं और देश की रीढ़ देश के युवा ही होते हैं।
इस अवसर पर भाजपा ज़िला गौत्तम बुद्ध नगर के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। और उन्होंने भी नवगठित टीम को शुभकामनाएँ दीं। आगे उन्होंने कहा कि आप सभी के संगठनात्मक समर्पण और जनसेवा के संकल्प से पार्टी और अधिक सशक्त बनेगी। संगठन की यह नई ऊर्जा “विकसित भारत” के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
ग्रेटर नोएडा मंडल के अध्यक्ष अर्पित तिवारी ने कहा कि आप सभी से अपेक्षा है कि आप अपनी सक्रियता, संगठनात्मक प्रतिबद्धता और जनसेवा के भाव के साथ पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।और “विकसित भारत” के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आप अपना महत्वपूर्ण और अमूल्य योगदान देंगे। इन्हीं शब्दों के साथ आप सभी को एक बार पुनः बहुत-बहुत शुभकामनाएं। बहुत-बहुत बधाई