*दबंगों के हौसले इतने बुलंद है गरीबों के मकान में जबरदस्ती लगाया ताला न्याय के लिए भटक रहा गरीब।*
*दबंगों के हौसले इतने बुलंद है गरीबों के मकान में जबरदस्ती लगाया ताला न्याय के लिए भटक रहा गरीब।*

Powered by myUpchar
*ब्रेकिंग हापुड़।*
*हापुड़ में दबंगों के हौसले इतने बुलंद है गरीबों के मकान में जबरदस्ती लगाया ताला न्याय के लिए भटक रहा गरीब।*
एक बेहद गरीब परिवार न्याय के लिए थाने चौकी के चक्कर काट रहा है, दबंगों के खिलाफ शिकायत देने के बाद भी स्थानीय पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, दबंगों से दोस्ती निभा रही चौकी पुलिस, गरीब के साथ इतना अत्याचार हो रह हैं जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता दबंगों से बेहद परेशान हैं, इतना ही नहीं गरीब के साथ मारपीट भी कर कर चुके हैं दबंग गरीब ने, रो रो कर सुनाया अपना दुखड़ा।
मामला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की छिजारसी चौकी क्षेत्र के गांव का है जहां एक गरीब न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है लेकिन इंसाफ नहीं मिल रहा चौकी पुलिस दबंगों से निभा रही दोस्ती, गरीब के पास सभी सबूत होने के बावजूद भी थाने चौकी के चक्कर काट रहा है, लेकिन दबंग जबरदस्ती पीड़ित परिवार से पैसे हड़पने का दबाब बना रहे हैं अब गरीब जाए तो कहां जाए गरीब न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है दबंगो पर कारवाई कब जांच का विषय।