*पालतू कुत्ते को जहरीला पदार्थ देकर जान से मारने का आरोप*
*पालतू कुत्ते को जहरीला पदार्थ देकर जान से मारने का आरोप*
Powered by myUpchar
पालतू कुत्ते को जहरीला पदार्थ देकर जान से मारने का आरोप

आशीष सिंघल ● दनकौर : क्षेत्र के रामपुर खादर गांव में पालतू कुत्ते को जहरीला पदार्थ देकर जान से मारने का आरोप पड़ोसी पर लगा है। आरोप है कि रंजिशन उनके कुत्ते की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जायेगी।
रामपुर खादर गांव की रहने वाली शीला का कहना है कि उनके परिवार का पड़ोसी से विवाद चल रहा है। आरोप है कि विगत बुधवार को उनका पालतू कुत्ता पड़ोसी के घर गया था। लेकिन जब वापिस अपने घर आया तो उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। इसके कुछ देर बाद ही कुत्ता तड़प तड़प कर मर गया। आरोप है कि पड़ोसी द्वारा ही रंजिशन जहरीला पदार्थ खिलाकर उनके कुत्ते की हत्या की गई है। उनका कहना है कि घटना के बाद ही पुलिस से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नही हो सकी है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।













