*सिकंदराबाद में रोड़ एक्सीडेंट में पंडित सुरेश मिश्रा महंत शिव मंदिर के निधन पर शोक जताया*
*सिकंदराबाद में रोड़ एक्सीडेंट में पंडित सुरेश मिश्रा महंत शिव मंदिर के निधन पर शोक जताया*

- पंडित सुरेश मिश्रा महंत शिव मंदिर
के निधन पर शोक जताया.
(आशीष सिंघल)
सिकंदराबाद.जी टी रोड निकट पावन कुटीर स्थित शिव मंदिर के महंत पंडित सुरेश मिश्रा के एक्सीडेंट में निधन होने पर विप्र सेवा समाज के लोगो ने शोक व्यक्त किया हैं प्रदेश अध्यक्ष बिप्र समाज संगठन आचार्य पंडित आशीष उपाध्याय बशिष्ठ ज्योतिष आचार्य कथा व्यास महंत नवग्रह शनि देव मंदिरपावन धाम. योगेंद्र शर्मा गुरु जी. अरविन्द दीक्षित. पंडित परमेश चंद शर्मा. डाक्टर डी. के शर्मा. पंडित प्रमोद शर्मा. सोनू शर्मा. मनोज शर्मा. रामकिशन शर्मा. डाक्टर विनोद शर्मा. श्री चंद शर्मा. संजीव उपाध्याय आदि लोगो ने गहरा दुख व्यक्त किया हैंआचार्य पंडित आशीष उपाध्याय ने वताया सुरेश मिश्रा जी एक अच्छे ज्योतिष जानकार. व्यवहार कुशल पंडित थे इनके निधन से ब्राह्मण समाज को गहरी क्षति हुयी हैं इसकी भरपाई असम्भव हैं.सुरेश जी अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.