*शारदा विश्वविद्यालय ने डिजिटल युग में प्रतियोगिता नियमन पर पैनल चर्चा का आयोजन हुआ*
*शारदा विश्वविद्यालय ने डिजिटल युग में प्रतियोगिता नियमन पर पैनल चर्चा का आयोजन हुआ*

शारदा विश्वविद्यालय ने डिजिटल युग में प्रतियोगिता नियमन पर पैनल चर्चा का आयोजन हुआ
(आशीष सिंघल)
ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय शारदा स्कूल ऑफ लॉ ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के सहयोग से डिजिटल युग में प्रतियोगिता नियमन विषय पर विशेष पैनल चर्चा का आयोजन किया। जिसमें कानून, नीति और कॉरपोरेट क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कानून के छात्र, शोधार्थी, एवं फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान दिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख पैनलिस्ट याक्षी जय सिंह चौहान, डिप्टी डायरेक्टर (कानून), भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था तेजी से विकसित हो रही है, और प्रतिस्पर्धा कानून को इसके अनुरूप ढालना आवश्यक है। हमें नवाचार और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के बीच संतुलन बनाए रखने की जरूरत है। आज के डिजिटल युग में बड़ी टेक कंपनियों की भूमिका और उनकी बाजार में पकड़ को ध्यान में रखते हुए, नियामक ढांचे को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने की आवश्यकता है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रतिस्पर्धा से जुड़े मुद्दे पारंपरिक व्यापार मॉडलों से अलग हैं। कानूनी क्षेत्र को इन नए आयामों को समझते हुए उचित रणनीतियां विकसित करनी होंगी।
शारदा स्कूल ऑफ लॉ के डीन डॉ ऋषिकेश दवे ने कहा कि
हमारा उद्देश्य कानून के छात्रों को डिजिटल युग में कानूनी परिवर्तनों और चुनौतियों को समझने का अवसर प्रदान करना है। यह चर्चा निश्चित रूप से उन्हें भविष्य की कानूनी आवश्यकताओं के लिए तैयार करेगी। नए युग की डिजिटल कंपनियों के लिए नियमन आवश्यक है, लेकिन यह भी सुनिश्चित करना होगा कि नियम नवाचार को बाधित न करें।
इस दौरान डॉ मानवेन्द्र सिंह, डॉ वैशाली अरोड़ा, अमन सिंह सेठी, पार्टनर, शार्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी, प्रांजल प्रतीक, पार्टनर, खैतान एंड कंपनी, अर्जुन निहाल सिंह, पार्टनर, लूथरा एंड लूथरा लॉ ऑफिसेज आदि लोग मौजूद रहे।