*सफाई कर्मचारियों ने प्राधिकरणों के खिलाफ लम्बित मांगों लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
*सफाई कर्मचारियों ने प्राधिकरणों के खिलाफ लम्बित मांगों लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
(आशीष सिंघल)
यह वार्ता सफाई कर्मचारियों की लंबित मांगों के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 23 सितंबर 2024 को मायावती प्रेरणा स्थल और सेक्टर-6, नोएडा में हुए बड़े आंदोलन के बावजूद चार महीने बीत जाने के बाद भी वेतन वृद्धि, ईएसआई-पीएफ घोटाले, निजी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था, दिवाली बोनस और अन्य मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश मंत्री बबलू पार्चा और जिला अध्यक्ष राधे पार्चा के नेतृत्व में यह वार्ता हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही तीनों प्राधिकरणों (नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण) के सीईओ के साथ बैठक कराकर समस्या का समाधान किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी:
बबलू पार्चा (प्रदेश मंत्री)
राधे पार्चा (जिला अध्यक्ष)
नितिन चौटाला (जिला उपाध्यक्ष)
भाई रवि वाल्मीकि (नोएडा महानगर अध्यक्ष)
सुनील मकवाना, महेश चंदेलिया, आकाश कुणाल वाल्मीकि जय किशन (ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण)
संजय ढाकोलिया, सचिन ढाकोलिया, पिंकू जीनवाल (यमुना प्राधिकरण)
अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद प्राधिकरण कितनी जल्दी कर्मचारियों की मांगों को पूरा करता है। यदि समाधान में देरी होती है, तो संगठन को अगले कदमों पर विचार करना पड़ सकता है।