*सम्यक पार्टी ने जिला गौतम बुद्ध नगर मे किया पार्टी का विस्तार।*
*सम्यक पार्टी ने जिला गौतम बुद्ध नगर मे किया पार्टी का विस्तार।*
सम्यक पार्टी ने जिला गौतम बुद्ध नगर मे किया पार्टी का विस्तार
दनकौर – भंवर सिह भाटी
आज दिनाँक 5/2/2025 में गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र के गांव लडपुरा में सम्यक पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक कुमार मौर्य ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) मनवीर सिह राष्ट्रीय महासचिव कॄषण कुमार मौर्य राष्ट्रीय महासचिव की उपस्थित में बैठक की गई जिसमें सर्व सम्मति से प्रमेन्द्र सिह भाटी निवासी लडपुरा को जिलाध्यक्ष एंव भंवर सिह भाटी को जिला महासचिव संगठन गौतम बुद्ध नगर नियुक्त किया गया ।इस मौके पर जिले के सैंकड़ो लोगों ने नवनिर्वाचितों को फूल मालायें पहनाकर बंधाई एंव शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर रघुबर सिह, रामप्रसाद, संतराम शर्मा, मूलचंद, विजयसिंह, हातमसिंह, वीरेंद्र सिंह, हरि प्रधान, देविन्दर सिह, फिरेसिंह, बबली बंसल,विक्की आदि उपस्थित लोग रहे।