*ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूटपाट का स्वाट टीम बुलंदशहर ने 48 घंटे में लूट की घटना का किया खुलासा*
*ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूटपाट का स्वाट टीम बुलंदशहर ने 48 घंटे में लूट की घटना का किया खुलासा*
*ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूटपाट का, स्वाट टीम बुलंदशहर ने 48 घंटे में लूट की घटना का किया खुलासा*
सिकंदराबाद:- बुलंदशहर जनपद में तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 07/08.01.2025 की रात्री को थाना सिकन्द्राबाद पुलिस टीम व स्वाट टीम ग्राम शेरपुर के पास रात्री गश्त/भ्रमण में मामूर थी तभी 02 बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो नहीं रुके तथा बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से मोड़कर ग्राम शेरपुर के जंगल की ओर कच्चे रास्ते पर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गयी तो अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 02 बदमाश गोली लगने से घायल हो गये जिनको गिरफ्तार किया गया व अभियुक्तों की निशाहदेही से अन्य 03 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार/घायल बदमाशों की पहचान 01. निशान्त उर्फ निक्की पुत्र विनोद गुर्जर निवासी ग्राम खेडी भनौता थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर (घायलावस्था) 02. शुभम उर्फ बाबा पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम आदमपुर थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर (घायलावस्था) 03. रवि बैंसला पुत्र भंवर सिंह निवासी ग्राम ऐंची कलां थाना परिक्षितगढ़ जनपद मेरठ 04. धर्मवीर पुत्र धर्मसिंह निवासी मौ० कायस्तवाड़ा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर 05. अनुज सरदार पुत्र जसराम सिंह निवासी ग्राम तकीपुर थाना नहटौर जनपद बिजनौर के रुप में हुई हैं, घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के कब्जे से लूटे गये 50,100/- रुपये, अवैध असलहा, कारतूस, चैक बुक, एटीएम कार्ड व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है।
उल्लेखनीय है कि बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं जिनके द्वारा दिनांक 05.01.2025 को थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत बैंक ग्राहक सेवा संचालक से 1,90,000/- रूपये लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं- 12/25 धारा 309 (6) बीएनएस पंजीकृत हैं।
बाइट- पूर्णिमा सिंह क्षेत्राधिकारी सिकंदराबाद