Blog

*शौचालयो में गंदगी का अंबार, दूर से ही आती है बदबू, नहीं होती सफाई*

*शौचालयो में गंदगी का अंबार, दूर से ही आती है बदबू, नहीं होती सफाई*

शौचालयो में गंदगी का अंबार, दूर से ही आती है बदबू, नहीं होती सफाई

जहांगीरपुर :-(कृष्णा वत्स)


नगर पंचायत जहांगीरपुर में स्वच्छ भारत के अंतर्गत अनेकों शौचालय बनाए गए हैं।जिनमें गंदगी ही गंदगी है, मल-मूत्र यूंही पड़ा हुआ रहता है। वहां पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।कही है भी तो वॉश बेसिन तक अस्त-व्यस्त पड़े हुए हैं। शौचालय में न तो पानी की व्यवस्था है और न ही लाइट की। शौचालय के अंदर दीवारों पर मकड़ी के जाले लगे हुए हैं। अंदर ईंट, बोतल, गंदे कपड़े और गुटखे आदि के पाऊच पड़े हुए हैं। शौचालय, पर जब उसके अंदर प्रवेश करेंगे, तो वहां कहीं भी स्वच्छता नजर नहीं आएगी। शौचालय के अंदर गंदगी का अंबार है, ऐसा प्रतीत होता है कि वहां सालों से सफाई नहीं की गई। स्वच्छ शौचालय की बदबू दूर से ही अपने होने का अहसास करा देती है।दैनिक जागरण बंद पड़े शौचालयो को प्रमुखता से समय समय पर प्रकाशित कर रहा है लेकिन आज भी शौचालयो पर ताले लटके हुए है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बूढ़े बाबू की पुलिया पर बना शौचालय वर्षों पहले बना है आज तक ताला नहीं खुला है। अतर सिंह मार्ग के निवासियों का कहना है मार्किट के पीछे बने शौचालय की बदबू दूर से ही अपने होने का अहसास करा देती है नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मीणा का कहना है शौचालय में गंदगी को साफ कराया जाएगा ताले खुलवाए जाएंगे कर्मचारी रखे है जिनको जिम्मेदारी दी गई है उनके विरुद्ध कार्यवाही होगी।

Related Articles

Back to top button