Blog

*यमुना प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत को लेकर जेवर क्षेत्र के गांव गांव जनजागरण अभियान के तहत भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग एवं संगठन विस्तार*

*यमुना प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत को लेकर जेवर क्षेत्र के गांव गांव जनजागरण अभियान के तहत भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग एवं संगठन विस्तार*

(आशीष सिंघल)

आज दिनांक 16 नवंबर 2024 दिन शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 25 नवंबर को होने वाली ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापंचायत को लेकर जेवर क्षेत्र के गांव गांव जनजागरण अभियान के तहत भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग एवं संगठन विस्तार नोएडा गांव नगला जानू क़ुरेब एवं रनेहरा गांव में हुई। जिसकी अध्यक्षता मास्टर चाहत राम एवं संचालन बिरजू ने किया जिसमें पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि किसान पिछले काफी समय से 10%भूखंड व 2013 में बने भूमिअधिग्रहण कानून को लागू करने के लिए संघर्षरत है।इन्हीं मुद्दों को लेकर आगामी 25 नवंबर को महापंचायत करेंगे। इस जनजागरण अभियान में गांवों के लोगों ने आश्वासन दिया कि अबकी बार सभी किसान मजदूर भाई साथ मिलकर गौतमबुद्धनगर में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे व अपने हकों को लेकर रहेंगे। इस मौके पर अनित कसाना रोबिन नागर धर्मपाल स्वामी सुनील प्रधान सूबे राम मास्टर बेली भाटी अजय पाल नंबरदार अजीत गैराठी संजीव मोना संजू मोरना सोनू सूरज भाटी जोगिंदर तुगलपुर चंदरपाल बाबूजी भरत अवाना इन्द्रीश चेची नागेश अमित डेढा योगी नंबरदार मुखिया कपिल तंवर अमित जिलेदार पवन नागर प्रीतम सिंह आकाश भाटी सत्ते भाटी लाला पिलवान सुनील यादव मानपुर सुंदर ओम जतन यादव अमित यादव रोहित यादव प्रिंस यादव नरेंद्र सिंह वंश यादव भिखारी चरण सिंह चन्नी वेद प्रकाश अजय शर्मा रोहतास कुमार धर्मपाल राकेश कुमार सतबीर यादव शाहरुख नितिन मोहित दीपक कालू सतपाल प्रधान राजवीर पहलवान कृष्ण यादव सतपाल रमेश मनिंदर मनोज पाठक रामवीर देवेंद्र सुधीर शर्मा प्रिंस आदि सकड़ो किसान मजदूर सम्मिलित रहे सभी ने आश्वासन दिया कि 25 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में बसों एवं ट्रैक्टरों में भरकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पहुंचेंगे

Related Articles

Back to top button