*शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल ,इनायतपुर रोड झाझर में मनाया गया चिल्ड्रन डे*
*शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल ,इनायतपुर रोड झाझर में मनाया गया चिल्ड्रन डे*
शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल ,इनायतपुर रोड झाझर में मनाया गया चिल्ड्रन डे
(आशीष सिंघल)
कल दिनांक 14 नवंबर 2024 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर चाचा नेहरू को याद करते हुए चिल्ड्रन डे के अवसर पर विद्यालय में आयोजित किए गए अनेक कार्यक्रम:- खेलकूद कार्यक्रम व डांस कार्यक्रम का आनंद लेते बच्चों ने बहुत प्रसन्नता जाहिर की वही विद्यालय के सभी अध्यापकों को ने मिलकर सभी छात्र- छात्राओं का जेंटल ब्रेकफास्ट कराया गया। इसे देखकर सभी छात्र छात्राओं मे प्रसन्नता देखने को बनती है स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती शिल्पा शर्मा व प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह ने सभी अध्यापकों का धन्यवाद किया । इस मौके पर स्कूल के सभी अध्यापक गण श्री सुशील शर्मा, सरिता शर्मा, प्रियंका सोलंकी ,खुशबू , प्रीति यादव, चंचल अनिल सिंह, श्री नरेंद्र जोशी जी, सद्दाम, सचिन ,ऋषभ आदि लोग मौजूद रहे।