Blog

*अपनी मौत को बुलावा देते हुए नौजवान* *बड़े बड़े डी जे लेकर जा रहे माता के भक्तों ने दिखाया प्रशासन को ठेंगा।*

*अपनी मौत को बुलावा देते हुए नौजवान* *बड़े बड़े डी जे लेकर जा रहे माता के भक्तों ने दिखाया प्रशासन को ठेंगा।*

*अपनी मौत को बुलावा देते हुए नौजवान*

बड़े बड़े डी जे लेकर जा रहे माता के भक्तों ने दिखाया प्रशासन को ठेंगा।


आज पूरे देश में नवरात्रि के पहले दिन ही डी जे को लेकर हुआ विवाद ।
टेंपो में लगे हुए ऊंचे ऊंचे डी जे और उनके ऊपर बैठे हुए नवयुवक जो कि नगर के मुख्य बाजार से निकल कर जा रहे हैं और बाजार में फैले हुए बिजली के तारों को छूते हुए निकल रहे हैं।
ना पता कब क्या हादसा हो जाए लेकिन इन सब बातों से बेखबर माता के भक्त अपने हाथों से बिजली के तारों को उठाकर अपने डी जे को ले जा रहे हैं।
और डी जे की भयंकर आवाज और बेस के कारण ह्रदय रोगी कुछ व्यापारी अपने घरों की तरफ निकल गए।

डी जे की ऊंचाई के कारण व्यापारियों के प्रतिष्ठान के तार भी टूट रहे हैं जिससे
व्यापारी वर्ग काफी परेशान है।
यदि डी जे संचालक को आवाज करने के लिए कहते हैं तो वह धर्म की आड़ लेकर आवाज कम करने के लिए मना कर देते हैं।
फोटो खींचने पर माता के भक्तों ने दी चेतावनी और धमकी भरे शब्दों में कहा यदि खबर को चलाया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button