*आसमान से बरसी आफत, पांच की मौत; आइटीबीपी जवान समेत चार लापता*
*आसमान से बरसी आफत, पांच की मौत; आइटीबीपी जवान समेत चार लापता*
*उत्तराखंड में आसमान से बरसी आफत, पांच की मौत; आइटीबीपी जवान समेत चार लापता*
(आशीष सिंघल)
पिथौरागढ़ और चंपावत में तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक किशोर लापता है। हल्द्वानी और अल्मोड़ा में भी बारिश से दो लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चंपावत नैनीताल ऊधम सिंह नगर पिथौरागढ़ बागेश्वर चमोली और उत्तरकाशी में शनिवार को भी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहे।
कुमाऊं में दो दिन से लगातार हो रही भारी वर्षा शुक्रवार को जानलेवा साबित हुई। घरों में मलबा घुसने और गौशाला पर पेड़ गिरने से पिथौरागढ़ व चंपावत जिले में तीन महिलाओं की सांसे थम गई, जबकि एक किशोर लापता हो गया। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में पेट्रोलिंग पर निकला आइटीचीपी जवान व पोर्टर भी लापता हैं।
सितारगंज के ग्राम कौंचा अशरफ निवासी गुरनाम सिंह चारा काटने के दौरान कैलास नदी में गिर गया। उसका भी पता नहीं चल पाया। हल्द्वानी व अल्मोड़ा में नालों में बहने से युवक व बुजुर्ग की मौत हो गई।