Blog
*ब्रेकिंग- व्हाटसएप पर आया नया फीचर, अब लाइक कर सकेंगे स्टेटस*
*ब्रेकिंग- व्हाटसएप पर आया नया फीचर, अब लाइक कर सकेंगे स्टेटस*
व्हाटसएप पर आया नया फीचर, अब लाइक कर सकेंगे स्टेटस
(आशीष सिंघल)
09 Sep 2024
नई दिल्ली । मैसेज, वीडियो या फोटो भेजने के लिए बड़ी संख्या में लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। समय बदला तो लोगों को इसके जरिए कॉल और वीडियो कॉल की सुविधा भी मिली। इसी बीच व्हाटसअप के बढ़ते यूजर्स को देखते हुए कंपनी आए दिन एक से एक नए फीचर लेकर आ रही है। इसी कड़ी में व्हाट्सएप ने स्टेटस में एक और फीचर जोड़ा है, ताकि यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो सके।