Blog

*डायट दनकौर में विश्व साक्षरता सप्ताह आयोजित किया गया*

*डायट दनकौर में विश्व साक्षरता सप्ताह आयोजित किया गया*

(आशीष सिंघल)

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर गौतम बुध नगर में दिनांक 1 से 7 सितंबर तक विश्व साक्षर साक्षरता सप्ताह आयोजित किया गया। इस दौरान संस्थान में पोस्टर कंपटीशन, डिबेट कंपटीशन them promoting literacy through multilingualism’, नुक्कड़ नाटक, साक्षरता संबंधी रैली और डिजिटल लिटरेसी जैसे प्रोग्राम आयोजित कराए गए। आज दिनांक 7.9.2024 को प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा साक्षरता संबंधी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और जन-जन को जागरूक करने हेतु नारे लगाकर व जन सामान्य को साक्षरता का महत्वता और हर एक वॉलिंटियर एक-एक को साक्षर करेगा के विषय में प्रेरित किया गया जन-जन को पढ़ाएंगे देश को साक्षर बनाएंगे आदि रैली को निकल गया। कार्यक्रम में प्राचार्य श्री राज सिंह याद, वरिष्ठ प्रवक्ता अर्चना गुप्ता, प्रवक्ता संदीप कुमार, दीक्षा, सुमिता, राजेश खन्ना, वेद प्रकाश, नियाज वारिस वारसी और दनकौर कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक निरंजन सिंह नगर राकेश सिंह, छात्र छात्रा और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी भूपेंद्र सिंह सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button