*बिग ब्रेकिंग- दनकौर क्षेत्र में ग्रामीणों के आक्रोश के बाद विधुत आपूर्ति शुरू, पुलिस से भी हुई तीखी नोंकझोंक*
*बिग ब्रेकिंग- दनकौर क्षेत्र में ग्रामीणों के आक्रोश के बाद विधुत आपूर्ति शुरू, पुलिस से भी हुई तीखी नोंकझोंक*
ग्रामीणों के आक्रोश के बाद विधुत आपूर्ति शुरू, पुलिस से भी हुई तीखी नोंकझोंक
(आशीष सिंघल)
दनकौर : क्षेत्र के अट्टा गुजरान गांव के लोग बीते चार दिनों से विद्युत विभाग के खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को यह प्रदर्शन उग्र हो गया और कई गांव के लोग दनकौर बिजली घर परिसर में घुस गए और जबरन सभी गांव की विद्युत आपूर्ति को रोक दिया गया। सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा वहीं अधीक्षण अभियंता ने भी मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया। करीब 8 घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद सभी गांव की विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई। दरअसल क्षेत्र के सालारपुर बिजली घर से करीब बीस गांव के लगभग 3500 उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। इसके अलावा दनकौर विधुत उपकेंद्र से करीब 8500 उपभोक्ताओं को विधुत आपूर्ति की जाती है। सालारपुर विधुत उपकेंद्र से जुड़े करीब 20 गांव में चार दिन से विधुत आपूर्ति ठप थी जिसके लिए ग्रामीण लगातार प्रदर्शन करते आ रहे थे। शनिवार को बृहस्पतिवार और शुक्रवार की रात सालारपुर, मूंजखेड़ा, अट्टा गुजरान और डेरीन समेत अन्य गांव के सेंकड़ों लोगों द्वारा दनकौर विधुत उपकेंद्र पर पहुंचकर वहां से दनकौर कस्बा समेत अन्य गांव के लिए जा रही विधुत आपूर्ति को जबरन बंद करा दिया गया। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में करीब 12000 उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छाया रहा। शनिवार सुबह के समय निगम के कर्मचारियों द्वारा दनकौर से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए आपूर्ति शुरू कर दी थी इससे आक्रोशित होकर लोग दोबारा दनकौर विधुत उपकेंद्र पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति को संभालने के लिये मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा जिसके साथ काफी देर तक तीखी नोंकझोंक हुई। वहीं मौके पर वहीं मौके पर अधीक्षण अभियंता राहुल शर्मा और एसीपी सुधीर कुमार भी पहुंचे जिन्होंने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। करीब आठ घंटे तक लोग वहीं डटे रहे । इस दौरान कस्बे में स्थित अस्पतालों में मरीज और स्कूलों पर पढ़ाई कर छात्र व छात्राओं को समस्या का सामना करना पड़ा। बिजली निगम के कर्मचारियों द्वारा भरसक प्रयास करने पर करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद सालारपुर विधुत उपकेंद्र से जुड़े गांव में विधुत आपूर्ति सुचारू हो सकी। इसके बाद दनकौर से जुड़े गांव की भी आपूर्ति शुरू कर दी गई। अधीक्षण अभियंता राहुल शर्मा का कहना है कि उपभोक्ताओं का हित सर्वोपरि है । उनका कहना है कि क्षेत्र में विधुत आपूर्ति बाधित नही होने दी जायेगी।