Blog

*कल से हो सकती है बिजली गुल*

*कल से हो सकती है बिजली गुल*

  • पूर्व प्रधान पर कठोर कार्रवाई नहीं होने पर लाइनमैन धरने पर बैठेगा
    दनकौर
    क्षेत्र के अच्छेजा बुजुर्ग गांव में शनिवार की रात एक लाइनमैन को पूर्व प्रधान और उसके बेटे ने बिजली चोरी का केबल हटाने को लेकर बंधक बनाकर पीटा था। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि पुलिस द्वारा सामान्य धाराओं में किस दर्ज किया गया है। जिसके विरोध में मंगलवार को अन्य कर्मचारियों के साथ बिजली घर पर पीड़ित लाइनमैन ने काम का बहिष्कार कर धरना देने की चेतावनी दी है।
    पीड़ित लाइनमैन सुरेंद्र नागर दनकौर बिजली घर पर संविदाकर्मी है। उनका कहना है कि शनिवार रात शिकायत पर वह लाइन को ठीक करने गए थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि गांव के पूर्व प्रधान आसिफ अली ने एक केबल ट्रांसफॉर्मर से सीधा लगा रखा है।जिसको उन्होंने उसको हटा दिया। इसी बात से गुस्साए आरोपी ने अपने बेटे के साथ मिलकर पीड़ित को बंधक बनाकर जमकर पीटा। इस मामले में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ रविवार को केस दर्ज कराया था। घटना में पीड़ित को चोट आई थी। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी पूर्व प्रधान के खिलाफ सामान्य धाराओं में केस दर्ज किया है। साथ ही उसको जमानत पर पुलिस ने कोतवाली से ही छोड़ दिया है। पीड़ित का कहना है कि मंगलवार को वह आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर बिजली घर पर अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

Back to top button