*दनकौर पुलिस का सराहनीय कार्य मात्र चौदह घंटे में घर से नाराज़ होकर गये दो नाबालिगों को ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द किया*
*दनकौर पुलिस का सराहनीय कार्य मात्र चौदह घंटे में घर से नाराज़ होकर गये दो नाबालिगों को ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द किया*
(आशीष सिंघल)
थाना दनकौर पुलिस द्वारा घर से नाराज होकर गये 02 नाबालिग भाई उम्र करीब क्रमश 14 वर्ष व 10 वर्ष को सूचना के मात्र 14 घन्टे के अन्दर सकुशल तलाश कर परिजनो के सुपुर्द किया गया।
*दिनांक 21.05.2024 की रात्रि को थाना दनकौर पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सलारपुर से 02 नाबालिग भाई उम्र करीब 14 वर्ष व 10 वर्ष जो अपने पिता के ड़ाटने से नाराज होकर घर से कही चले गये है एवं काफी तलाश करने पर भी कुछ पता नही चल पा रहा है। उपरोक्त सूचना पर थाना दनकौर पुलिस द्वारा तत्परता एवं सतर्कता दिखाते हुये तत्काल अभियोग पंजीकृत कर बच्चो की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से मात्र 14 घंटे के अन्दर नाबालिग भाईयो को परी चौके के पास से सकुशल तलाश कर परिजनो के सुपुर्द किया गया जिसपर बच्चे के परिजनों द्वारा गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रंशसा की गयी।