Blog

*यश कांवेंट स्कूल दनकौर ने विश्व पृथ्वी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया*

*यश कांवेंट स्कूल दनकौर ने विश्व पृथ्वी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया*

(आशीष सिंघल दनकौर)

आज दिनांक 22 अप्रैल 2024 को यश कान्वेंट स्कूल झाझर रोड दनकौर के प्रांगण में विश्व पृथ्वी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम स्कूल संचालिका श्रीमती मंजू भाटी एवं सह संस्थापक यशपाल सिंह भाटी प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने ग्रीन ड्रेस पहनकर पृथ्वी को पेड़ पौधों से हरा भरा रखने का संदेश दिया । सभी छात्र-छात्राओं को आज इस अवसर पर दिवस पर एक-एक पौधा अवश्य लगाने की शपथ दिलाई एवं अपने प्रत्येक जन्म दिवस पर हर छात्र छात्रा को एक-एक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित है। संस्थापक श्री यशपाल सिंह भाटी ने अपने संबोधन में पृथ्वी पर घटते हुए पेड़ पौधों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होने पर चिंता जाहिर की एवं किस तरह से हम घटते हुए जलस्तर, दूषित होती हुई हवा एवं पर्यावरण को बचाया जा सकता है , पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सैकड़ो छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।।

Related Articles

Back to top button