Blog
*राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र परिवार समेत पहुंचे अयोध्या, किए आराध्य के दर्शन*
*राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र परिवार समेत पहुंचे अयोध्या, किए आराध्य के दर्शन*
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र परिवार समेत पहुंचे अयोध्या, किए आराध्य के दर्शन
(आशीष सिंघल)
हम सब लोग भी आंदोलन में सहभागी थे, जब मंदिर बन गया तो प्रसन्नता व्यक्त नहीं कर सकते – कलराज मिश्र
अयोध्या।(आरएनएस ) मन्दिर आंदोलन में सहभागी रहे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र परिवार समेत रविवार को रामनगरी पहुंचे तो भावविह्वल नजर आए। बोले कभी कल्पना भी नहीं थी कि मेरे जीवनकाल में अयोध्या में प्रभु श्रीराम का नव्य, दिव्य और भव्य श्रीराम मंदिर बनेगा और परिवार सहित दर्शन करूंगा। रविवार को अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचने पर अधिकारियों ने स्वागत किया सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।