*गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए जननी सुरक्षा योजना के तहत एंबुलेंस दें रहीं हैं निशुल्क सेवाएं*
*गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए जननी सुरक्षा योजना के तहत एंबुलेंस दें रहीं हैं निशुल्क सेवाएं*
(आशीष सिंघल)
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जननी सुरक्षा योजना के तहत जिले में 17 एंबुलेंस चलाई जा रही है। गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए जननी सुरक्षा योजना के तहत एंबुलेंस निशुल्क सेवाएं दे रही है। 102 व 108 एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि जिले में 102 एंबुलेंस सेवा ने 3438 गर्भवती महिलाओं को उनके घर से अस्पताल तक पहुंचाया और 2370 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल से घर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि जन्म के बाद गंभीर हालत में करीब 20 बच्चों को आपात की स्थिति में अस्पताल पहुंचाया गया है। जिले में कुल 5931 गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों को आपात स्थितियों में एंबुलेंस की सुविधा दी गई है। जबकि कुल 541 मामलों में गर्भवती महिलाएं 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंची हैं। जिले में 31 रेफर गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस ने अस्पताल पहुंचाया है। इस महीने में 44 महिलाओं को नसबंदी के बाद घर छोड़ा गया है। साथ ही एंबुलेंस में तीन डिलीवरी भी दिसंबर माह में अस्पताल जाते वक्त हुई है।