Blog

*दनकौर कस्बे के भाटी होटल पर मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर हुआ गरीब व असहाय लोगों को कम्बल वितरण करने का आयोजन*

*दनकौर कस्बे के भाटी होटल पर मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर हुआ गरीब व असहाय लोगों को कम्बल वितरण करने का आयोजन*

Powered by myUpchar

*दनकौर कस्बे के भाटी होटल पर मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर हुआ गरीब व असहाय लोगों को कम्बल वितरित करने का आयोजन*

(दनकौर आशीष सिंघल)

 

दनकौर कस्बे के सालारपुर रोड़ स्थित भाटी होटल पर लगातार सोलह वर्ष से लगातार हर वर्ष की मकर संक्रांति पर्व पर गरीब व जरूरतमंद लोगों को इस वर्ष भी कम्बल वितरित और खिचड़ी व देशी घी के हलुआ के साथ भोजन कराया तथा यथा दान देकर सभी को खुशी के साथ विदा किया होटल संचालक नेमपाल भाटी ने बताया कि वह गरीब लोग जो भी खाना खाने के लिए आते हैं उसे वह भरपूर भोजन कराते हैं तथा कोई भी उस गरीब व्यक्ति से पैसे नहीं लिए जाते हैं इस मौके पर  इस वर्ष भी एक सौ इक्कीस कम्बल गरीब व जरूरतमंद लोगों को वितरित किए नेमपाल भाटी, देवपाल भाटी, यादराम , सतीश खारी, सतीश नागर, मास्टर मनोज भाटी आदि लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया

Related Articles

Back to top button