Blog

*मूवी देख 11वीं के छात्र ने खुद को करवाया किडनैप! घरवालों से मांगे 10 लाख रुपये; पुलिस के भी छुड़ाए पसीने*

*मूवी देख 11वीं के छात्र ने खुद को करवाया किडनैप! घरवालों से मांगे 10 लाख रुपये; पुलिस के भी छुड़ाए पसीने*

Powered by myUpchar

*मूवी देख 11वीं के छात्र ने खुद को करवाया किडनैप! घरवालों से मांगे 10 लाख रुपये; पुलिस के भी छुड़ाए पसीने*

(आशीष सिंघल)


गौतमबुद्ध नगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 11वीं के छात्र ने मूवी देखकर खुद का किडनैप कराया। इसके बाद अपने घर वालों को मैसेज भेजकर 10 लाख रुपये डिमांड की। साथ ही मैसेज भेजा कि अगर रुपये नहीं दिए तो बेटे को जान से मार देंगे। इस दौरान छात्र ने पुलिस के भी पसीने छुड़ाए। जानिए आखिर पूरा मामला क्या है?
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में दनकौर कोतवाली पुलिस ने एक लापता छात्र को तलाशने में कामयाबी हासिल की है। छात्र को राजस्थान से बरामद किया गया है। छात्र ने गुमराह मूवी देखकर अपने ही अपहरण की ऐसी कहानी रची गई कि इसका पर्दाफाश करने में पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट गए।
वहीं, छात्र के शकुशल बरामद हो जाने के बाद उसके स्वजन व अन्य ग्रामीणों ने पुलिस टीम का फूलमाला पहनकर आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button