Blog
*नगर पंचायत दनकौर की लापरवाही से हजारों लीटर पीने का पानी हो रहा बर्बाद*
*नगर पंचायत दनकौर की लापरवाही से हजारों लीटर पीने का पानी हो रहा बर्बाद*
Powered by myUpchar
नगर पंचायत दनकौर की लापरवाही से हजारों लीटर पीने का पानी हो रहा बर्बाद
(आशीष सिंघल)
एक तरफ तो सरकार जल बचाने की मुहीम चलाती है और दूसरी तरफ नगर पंचायत दनकौर जल को बचाने की मुहिम को ठेंगा दिखा रही है मुन्ना लाला के घर के सामने पिछले कई महीनो से पीने का पानी नाली में बह रहा है और समय-समय पर स्थानीय नागरिकों व समाजसेवियों ने नगर पंचायत के अधिकारियों को इसके लिए लिखित में सूचित किया लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण हजारों लीटर पीने का पानी नाली में बर्बाद हो रहा है
इस मौके पर समाजसेवी राजू उपाध्याय,धर्मी भाटी, जगदीश चंद अग्रवाल,राकेश गोयल ,कुमेश बंसल और कस्बा दनकौर वासी मौजूद रहे