Blog

*ग्रेटर नोएडा के गेझा में कवरेज कर रहे पत्रकार पंकज त्यागी पर किया जान लेवा हमला* *पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में की लापरवाही*

*ग्रेटर नोएडा के गेझा में कवरेज कर रहे पत्रकार पंकज त्यागी पर किया जान लेवा हमला* *पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में की लापरवाही*

*ग्रेटर नोएडा के गेझा में कवरेज कर रहे पत्रकार पंकज त्यागी पर किया जान लेवा हमला*

*पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में की लापरवाही*

(आशीष सिंघल)


ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्टर 93 गाँव गेझा में दो पक्षों की कवरेज कर रहे पत्रकार पंकज त्यागी ने कहा कि क्या रविवार में भी प्राधिकरण का सरकारी कार्य होता है I इसी बीच भू-माफियाओं ने पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की की और एक मुक्का उसके सीने में जड दिया, मोबाइल छीना बदतमीजी की और दो पक्षों में जमकर लाठि डण्डा चले खूनी संघर्ष हुआ पुलिस भी मौजूद रही I छह लोगों को गंभीर चोटें आयीं 307 में मुकदमा भी लिखा गया I मगर पत्रकार की एक भी नहीं सुनी जब पंकज त्यागी आपबीती को लेकर पुलिस स्टेशन पहुँचा तो वहाँ उसकी सुनने वाला कोई नहीं था एप्लीकेशन लेने से भी मना कर दिया गया I
सेक्टर 93 स्तिथ गाँव गेझा मंदिर की सड़क खोदने को लेकर विवाद हुआ था जिसमें दबंग प्रकृति के लोगों ने लाठी-डंडे व ईट बरसाई I जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए और मोके पर पुलिस की मौजूदगी में की गई थी यह वारदात I नोएडा के फेस-2 के आसपास का है यह मामला पत्रकार के साथ मे की गई यह वारदात संविधान के चौथे स्तंभ माने जाने वाले का हनन है I
इस प्रकरण को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद लखनऊ ने गंभीरता से लिया है जिसमें मेरठ के मंडल अध्यक्ष हरवीर सिंह ने कड़े शब्दों मे स्पष्ट कहा है कि इस तरह की वारदात बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी और वारदात को अंजाम देने वाले जब तक सलाखों के पीछे नहीं पहुंच जाते तब तक हम चेन से नहीं बैठेंगे I इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गौतमबुद्धनगर जिला अध्यक्ष आशीष कुमार सिंघल ने इस संबंध में कठोर कार्यवाही करने की मांग की है तथा पत्रकार सुरक्षा हेतु एक आपातकालीन बैठक करने की योजना बनाई है I

Related Articles

Back to top button