Blog

*हरियाली तीज की फुहार*

*हरियाली तीज की फुहार*

हरियाली तीज की फुहार

(आशीष सिंघल)


11 अगस्त 2024 को रिमझिम फुहारों के बीच हरियाली तीज का कार्यक्रम जानकीपुरम विस्तार ड्रीम आर्ट कैफ़े रेस्टोरेंट के हॉल में अयोजित किया गया यह कार्यक्रम महिलाओं द्वारा अयोजित किया गया इसमें नृत्य गायन, खेल ,प्रश्नोतरी,आदि किया गया. सभी महिलाओं ने बड़े हर्ष और उत्साह से भाग लिया लिया एक तरफ जहां कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था वही दूसरी तरफ इंद्रदेव खुश होकर झमाझम बारिश करते रहे इसके बाद सभी को उपहार वितरित किये गये.जानकीपुरम विस्तार की रीति टंडन., रितिका खन्ना, अंजलि शर्मा कस्तूरी मिश्रा तथा सभी सदस्य के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हो
पाया सत्य साईं फोटो स्टूडियो द्वार फोटोग्राफी की गाई. कार्यक्रम का संचालन रीति टंडन के द्वारा किया गया.

Related Articles

Back to top button