Blog

*प्रदेश स्‍तरीय प्रतियोगिता में खेलेंगे पैसिफिक वर्ल्‍ड स्‍कूल के चार जिम्‍नास्‍ट*

*प्रदेश स्‍तरीय प्रतियोगिता में खेलेंगे पैसिफिक वर्ल्‍ड स्‍कूल के चार जिम्‍नास्‍ट*

Powered by myUpchar

*प्रदेश स्‍तरीय प्रतियोगिता में खेलेंगे पैसिफिक वर्ल्‍ड स्‍कूल के चार जिम्‍नास्‍ट*

-जिला स्‍तरीय प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन, आठ स्‍वर्ण, सात रजत और चार कांस्‍य पदक जीते

(आशीष सिंघल)

*ग्रेटर नोएडा*। ग्रेटर नोएडा के पैसिफिक वर्ल्‍ड स्‍कूल के जिम्‍नास्‍टों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्‍य स्‍तरीय प्रतियोगिता में अपना स्‍थान निश्चित कर लिया है। 9 दिसंबर और 10 दिसंबर को विजय श्री अकादमी, सेक्टर 141, नोएडा में आयोजित जिला स्‍तरीय जिम्‍नास्टिक प्रतियोगिता ने चार जिम्‍नास्‍टों ने आठ स्‍वर्ण, सात रजत और चार कांस्‍य पदक जीतकर अपना स्‍थान पक्‍का किया।

जनवरी 2024 में यूपी राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक चैंपियनशिप का आयोजन होना है। इससे पूर्व नौ और दस दिसंबर को जिला स्‍तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पैसिफिक वर्ल्‍ड स्‍कूल की आठवीं की छात्रा आन्‍या गोयल ने अंडर 15 श्रेणी में पांच स्‍वर्ण, जजवीन कौर ने पांच रजत, छठी कक्षा की होनेशा चौधरी ने अंडर 12 में दो स्‍वर्ण व दो रजत और दीया जैन ने एक स्‍वर्ण और चार कांस्‍य पदक जीते। गौरी अस्थाना, परिधि भारद्वाज, माही अरोरा, अवनि और साक्षी ने भी अच्‍छा प्रदर्शन किया। स्‍कूल की _*प्रिंसिपल पूजा बोस* ने बताया क‍ि – सभी छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्‍कूल और जिले का नाम रोशन किया है। सभी का लक्ष्‍य भविष्‍य में ओलंपिक में भारत को पदक दिलवाना है।

Related Articles

Back to top button