Blog
*ग्रेटर नोएडा की गंगनहर मैं बहती हुई जा रही बेजुबान जीवित गोमाता को गौरक्षा दल की टीम ने बचाई जान*
*ग्रेटर नोएडा की गंगनहर मैं बहती हुई जा रही बेजुबान जीवित गोमाता को गौरक्षा दल की टीम ने बचाई जान*
(आशीष सिंघल)
आज दिनांक 5,8,2024 दिन सोमवार को गोरक्षा दल शिवसेना के कार्यकर्ता सेवा सूचना पर जा रहे थे उन्होंने देखा की एक गौ माता बिलासपुर गंगनहर मैं बहती हुई जा रही है और वह जीवित है तुरंत गौरक्षक साथी पानी में कूद गए और गौ माता को कठिन परिश्रम के बाद सकुशल नहर से बाहर निकाला गोरक्षा प्रमुख त्रिलोक गुर्जर नवादा ने कहा कि गौ माता को नहर से बाहर निकालने के बाद प्राथमिक उपचार किया गया और जनपद में हमारे गौरक्षक साथी गौ सेवा और गौ रक्षा के लिए सदैव तैयार रहते है और समस्त गौरक्षक साथियों का का मैं तहेदिल से धन्यवाद करता हूं इस मौके पर विनीत इमलिया ,सोनु गोड़, विपिन तंवर ,दीपांशु शर्मा, हिमेश कपासिया,ललित भाटी,अन्नू नागर ,कपिल भाटी, रोहित भाटी गौरक्षक सेवा में मौजूद रहे