Blog

*दुखद ब्रेकिंग -भीषण सड़क हादसे में तीन नव युवकों की दर्दनाक मौत*

*दुखद ब्रेकिंग- भीषण सड़क हादसे में तीन नव युवकों की दर्दनाक मौत*

(आशीष सिंघल)

ककोड बुलंदशहर रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई | यह हादसा शुक्रवार सुबह 4:00 के आस-पास ककोड पप्पू प्रधान की दूध की डेरी के सामने हुआ, जब तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी | बाइक पर सवार तीनों युवक शादी समारोह मैं हलवाई का काम कर कर अपने गांव लौट रहे थे | इस दुर्घटना में मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई | हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया | पुलिस ने समूह का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी गई है |
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गवाने वाले तीनों युवक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे | उनकी पहचान इस प्रकार हो गई है |
1. सचिन पुत्र राजवीर निवासी गांव दस्तूर, थाना ककोड 28 वर्ष
2. रिंकू पुत्र राजवीर निवासी गांव दस्तूर, थाना ककोड 24 वर्ष
3. डब्बू पुत्र छोटेलाल निवासी गांव सीकरी, थाना खुर्जा नगर 18 वर्ष
डब्बू, सचिन का साला था, और तीनों युवक गौतम बुध नगर जिले के थाना रबूपरा के क्षेत्र गांव एक शादी समारोह में हलवाई का काम कर कर वापस लौट रहे थे | ककोड थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, ने बताया कि मृत्यु के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है हादसे में शामिल कार का नंबर पुलिस को मिल गया है | जिसके आधार पर चालक की पहचान की जा रही है |

Related Articles

Back to top button