Blog

*दनकौर क्षेत्र में पति के चांटा मारने से नाराज पत्नी ने की आत्महत्या*

*दनकौर क्षेत्र में पति के चांटा मारने से नाराज पत्नी ने की आत्महत्या*

Powered by myUpchar

पति के चांटा मारने से नाराज पत्नी ने की आत्महत्या

(आशीष सिंघल)


दनकौर। क्षेत्र के अट्टा फतेहपुर गांव निवासी एक महिला ने दो दिन पहले पति के चांटा मारने से नाराज होकर आत्महत्या करने के लिए कीड़े मारने की दवाई पी ली। उसकी तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने कस्बे के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हरियाणा निवासी शबनम की शादी करीब 8 साल पहले दनकौर के अट्टा फतेहपुर गांव निवासी साजिद के साथ हुई थी। उसका पति बोलने में असमर्थ है। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को मृतका अपने पति को गुदगुदी करके हंसाने का प्रयास कर रही थी। एक दो बार गुदगुदी करने पर पति ने पत्नी को रोका, लेकिन पत्नी लगातार गुदगुदी कर रही थी। जिससे परेशान होकर पति ने पत्नी को जोरदार चांटा मार दिया। इस बात से नाराज होकर पत्नी ने पति के सामने ही घर में रखी कीड़े मारने वाली दवाई पी ली। कुछ देर बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो पति ने अन्य परिजनों को बुलाया। परिजनों ने उसे दनकौर के अस्पताल में भर्ती कराया और मायके पक्ष को भी सूचना दी गई। रविवार को अस्पताल में शबनम की मौत हो गई। अस्पताल की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि जहरीली दवाई खाने से महिला की मौत हुई है। घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button