UNCATEGORIZED
*प्रदेश भर में थानों के चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी नजर, थानेदार से लेकर जिले के कप्तान तक देख सकेंगे फुटेज, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू*
*प्रदेश भर में थानों के चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी नजर, थानेदार से लेकर जिले के कप्तान तक देख सकेंगे फुटेज, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू*

आशीष सिंघल
लखनऊ
प्रदेश भर में थाने के चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी नजर
थानेदार से लेकर जिले के कप्तान तक देख सकेंगे फुटेज
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर थानों में CCTV लगाने की तैयारी।
पहले प्रत्येक थानों में 1-2 कैमरे लगाकर हुई थी खानापूर्ति
प्रदेश के 1700 थानों को 3 श्रेणियों में बांटकर लगेंगे कैमरे
बड़े थानों में 16 कैमरे, मध्यम श्रेणी के थानों में 12 कैमरे
छोटे थानों में 8 कैमरे लगाए जाने की है योजना
इस पर करीब 100 करोड़ से अधिक खर्च आएगा.