UNCATEGORIZED
दनकौर कस्बे में शिक्षिका की स्कूटी से गिरकर मौत, कस्बे में शोक की लहर
दनकौर कस्बे में शिक्षिका की स्कूटी से गिरकर मौत, कस्बे में शोक की लहर

दनकौर।।संशोधित खबर।
।।।।
शिक्षिका की स्कूटी से गिरकर मौत
आशीष सिंघल दनकौर ग्रेटर नोएडा
दनकौर कस्बे की एक शिक्षिका की बुधवार की शाम स्कूटी से गिरकर मौत हो गई।
दनकौर कस्बे के मोहल्ला अनाज मंडी निवासी दिव्या गोयल उर्फ गुड़िया उम्र 27 वर्ष स्कूटी लेकर घर से निकली थी। कस्बे के बाहर अचानक स्कूटी के पहिए के नीचे पत्थर आने के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई। शिक्षिका के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। शिक्षिका रीलखा गांव के प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका थी। इस घटना के बाद युवती के परिजनों सहित कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई।